7 Sep 2025
Photo: Instagram @twinklerkhanna
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना पेशे से लेखिका हैं. हालांकि, ट्विंकल ने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया, जिसमें वो कुछ खास नहीं कर सकीं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
हाल ही में वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक संग फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन में फर्क को लेकर खुलकर बात करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि किस तरह जेंडर में होने वाले भेदभाव को उन्होंने सीनियॉरिटी से कंपेयर किया और गलत समझा.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल ने कहा- मुझे कभी अहसास ही नहीं हुआ कि मेरा को-स्टार दोपहर के 12 बजे आ रहा है और मैं सुबह 9 बजे से मुंह पर मेकअप लगाकर बैठी इंतजार कर रही हूं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
मुझे लगता था कि वो सीनियर हैं, इसलिए वो देर से सेट पर आ रहे हैं. मैंने कभी इस बात को इस तरह देखा ही नहीं कि पुरुष और महिला में यहां भेदभाव किया जा रहा है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
एक्टर को बड़ा रूम मिलता था और मुझे एक छोटा सा कमरा मिलता था. मुझे लगा ही नहीं कि मेरे साथ ये नाइंसाफी हो रही है. जबकि हो रही थी.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
मैं हमेशा यही सोचती रही कि वो सीनियर हैं और मैं नई हूं इसलिए ये सब हो रहा है. जबकि बात तो कुछ और ही थी. जब मैं 30 की हुई तब मुझे अहसास होना शुरू हुआ था कि ये सही नहीं हो रहा है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
मैं महिलाओं के बीच पली-बढ़ी हूं. अपनी परेशानियां खुद देखी हैं. पैसा खुद कमाया है. कभी ये समझा ही नहीं कि पुरुष हम महिलाओं से आगे या कम हैं. हम सब बराबर हैं, ये बात मुझे 30 की उम्र से समझ आनी शुरू हुई.
Photo: Instagram @twinklerkhanna