28 Jan 2026
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा चमोला और गौरव खन्ना टीवी टाउन के पावरफुल कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को कपल गोल्स देता है.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
मगर अब आकांक्षा चमोला की एक पोस्ट ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. आकांक्षा की पोस्ट के बाद फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि गौरव और उनके बीच सबकुछ ठीक है या नहीं.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
दरअसल, आकांक्षा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों...वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा की पोस्ट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई है. फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनकी शादी में सबकुछ ठीक है? हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि ये आकांक्षा के नए प्रोजेक्ट के लिए है.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा की पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या डिवोर्स हो रहा है. दूसरे ने लिखा- अब होगा सेपरेशन. अन्य यूजर ने लिखा- ये किसके लिए था?
Photo: Instagram @akankshagkhanna
गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से साल 2016 में शादी रचाई थी. दोनों के रिश्ते को 9-10 साल हो गए हैं. हालांकि, उनका कोई बच्चा नहीं है.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा, बच्चा नहीं चाहतीं, वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं. गौरव कई दफा कह चुके हैं कि वो वही करेंगे, जो उनकी पत्नी चाहेंगी.
Photo: Instagram @akankshagkhanna