'शरारती बहू को भी...', स्वरा भास्कर ने की सास की तारीफ, बोलीं- ऐसे परिवार में...

1 Sep 2025

Photo: Instagram/@reallyswara

 पति-पत्नी और पंगा शो में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पॉलिटिशियन पति फहाद अहमद भी दिखाई दे रहे हैं. शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं.

सास पर स्वरा ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram/@reallyswara

इस रियलिटी शो में सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्ते की अच्छी-बुरी हर बात सामने आ रही है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Photo: Instagram/@reallyswara

इसी कड़ी में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की सास भी शो में पहुंचीं. अब एक्ट्रेस ने शो के सेट से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है. जो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल है.

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा ने अपनी सास से पूछा कि उन्हें सेट पर आकर कैसा लग रहा है, मैंने जबरदस्ती आपको अगवा करके यहां बुलाया है. इस पर उनकी सास कहती हैं, 'बेटे और दुल्हन के लिए आई हूं.'

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा ने अपनी सास से ये भी पूछा कि जब फहाद ने आपको मेरे बारे में बताया तो कैसा लगा? इसपर सास ने जवाब दिया, 'मुझे बहुत अच्छा लगा. फहाद ने कहा कि अम्मी मैं स्वारा से शादी करना चाहता हूं, मैं उससे प्यार करता हूं.

Photo: Instagram/@reallyswara

इस पर फहाद की मां ने कहा, 'बेटा जो तुम्हारी मर्जी है, वो हमारी मर्जी है.' इसी बात पर स्वरा ने अपनी सास को प्रगतिशील महिला बताया.

Photo: Instagram/@reallyswara

इसी के साथ स्वरा ने इस वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'जब सास इतनी प्यारी और अच्छी हो तो शरारती बहू को भी सुधरना पड़ता है. ऐसे दयालु, समझदार और उदार परिवार में शादी करके धन्य महसूस कर रही हूं.'

Photo: Instagram/@reallyswara