TV कपल संग हुआ फ्रॉड, गंवाई सालों की कमाई-बेघर होने का सताया डर, हुईं इमोशनल

11 June 2025

Credit: Instagram

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके साथ करीबी दोस्त ने बड़ा घोटाला किया है.

पूजा-कुणाल संग हुआ धोखा

कपल के साथ फाइनेंसियल स्कैम हुआ है. जिसमें उन्होंने अपनी सारी सेविंग्स को गंवा दिया है. वो आर्थिक तंगी झेल रहे हैं.

कपल ने व्लॉग में अपने हाथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी थी. पूजा का कहना है वो अपनी लाइफ जीरो से शुरू करने पर मजबूर हो गई हैं.

लेटेस्ट व्लॉग में वो बेटे संग इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर गईं. एक्ट्रेस ने भगवान से मुश्किल घड़ी को हिम्मत के साथ फेज करने की शक्ति मांगी.

पूजा ने इमोशनल होते हुए कहा- मैंने भगवान से कहा कि मुझे इन मुसीबतों से बचाए. बस मेरे बच्चे के सिर से छत ना चली जाए.

हमने अपना घर गिरवी रखकर पैसे दिए थे. अगर हमें पैसा वापस नहीं मिला, तो हम अपना घर भी खो देंगे. उम्मीद है हनुमान जी हमारी मदद करेंगे.

इससे पहले पूजा ने बताया था कि बीते 2-3 महीने उनके लिए मुश्किल रहे. उनके साथ धोखा हुआ. जिसमें वो मोटा पैसा गंवा चुके हैं.

कपल ने कहा था कि इस फ्रॉड ने उन्हें वापस जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है. कपल ने फैंस से उनके लिए दुआ करने की बात कही थी.

कपल मेहनत की कमाई गंवाकर टूट गया है. व्लॉग में वो रोते हुए भी दिखे थे. उनका ये हाल देख फैंस का दिल पसीज गया है. 

पूजा और कुणाल ने कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन इन दिनों वो स्क्रीन पर नहीं दिख रहे हैं. एक्टिंग से ज्यादा वो यूट्यूब पर बिजी रहते हैं.