दुल्हन बनी TV की मशहूर एक्ट्रेस, 36 की उम्र में विदेशी प्रोड्यूसर संग की शादी, छोड़ेगी शोबिज?

26 NOV 2025

Photo: Aaj Tak

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस विंध्या तिवारी ने जोधपुर में अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए. उन्होंने 36 साल की उम्र में शादी की.

विंध्या की हुई शादी

Photo: Instagram @vindhyatiwary

25 नवंबर को हुई विंध्या की शादी आजतक ने कवर की, जहां वो पति आशीष लोहरा, जो यूएस में प्रोड्यूसर हैं, के साथ शादी के 7 वचन लेती दिखीं. 

Photo: Aaj Tak

विंध्या की विदाई भी हो चुकी है. इसका वीडियो सामने आया, जिसमें वो अपने परिवार के गले लगकर रोती दिखीं. 

Photo: Aaj Tak

विंध्या पिंक लहंगे में दुल्हन बनी थीं. सिर पर मुकुट, गले में गुलाब की वरमाला डाले वो बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं पति व्हाइट शेरवानी में उन्हें कॉम्प्लिमेंट करते दिखे. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या और आशीष ने लव मैरिज की है. एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि कैसे पति ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अप्रोच किया था. वो उन्हें ब्लॉक कर चुकी थीं बावजूद इसके कोशिश नहीं छोड़ी.

Photo: Instagram @vindhyatiwary

माना जा रहा था कि विंध्या शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगी. लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने साफ किया कि वो अपना काम और मुंबई को कभी अलविदा नहीं कहेंगी.

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या अब पति आशीष संग हनीमून की तैयारी कर रही हैं. ये न्यूली वेड कपल मालदीव्स में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेगा. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary