लाल जोड़े में दुल्हन बनी 36 साल की एक्ट्रेस, विदेशी BF से रचाई शादी, बोली- नई शुरुआत...

2 DEC 2025

Photo: Instagram @vindhyatiwary

मशहूर टीवी एक्ट्रेस विंध्या तिवारी अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड आशीष लोहरा संग जोधपुरी में शादी रचाई है. 

लाल जोड़े में दुल्हन बनी एक्ट्रेस

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या तिवारी ने अब अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. विंध्या लाल जोड़े में दुल्हन बनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

रेड लहंगा-चोली संग उन्होंने गले में हैवी नेकलेस पहना. मांग में टीका-नाक में नथनी पहने वो काफी खूबसूरत लगीं. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

वहीं, व्हाइट शेरवानी में उनके दूल्हे राजा आशीष लोहरा भी काफी जंच रहे हैं. एक वीडियो में आशीष अपनी दुल्हनिया विंध्या को वरमाला पहनाते दिखे. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

मंडप पर बैठे दुल्हन-दू्ल्हा एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या ने शादी के फोटोज-वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हमारा दिल भरा हुआ है. अब हम मैरिड हैं. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

इतने प्यार के साथ जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू करके हम बहुत ज्यादा खुश और ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या के वेडिंग फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा ही खुशहाल जिंदगी जीने की दुआएं दे रहे हैं.

Photo: Instagram @vindhyatiwary