बिजनेसवुमन बनीं ये टीवी हसीनाएं, पूरा किया सपना, कर रहीं तगड़ी कमाई

30 Nov 2025

Photo: Instagram @ms.dipika

एक्टिंग करियर में धमाल मचाने के बाद कई टीवी हसीनाएं अब बिजनेसवुमन बनती जा रही हैं. सैलून से लेकर क्लोदिंग ब्रांड तक...टीवी एक्ट्रेसेस किसी फील्ड में पीछे नहीं हैं. 

 बिजनेसवुमन बनीं ये हसीनाएं

Photo: Instagram @tejasswiprakash

आइए जानते हैं कौन सी एक्ट्रेस अब  बिजनेसवुमन बन चुकी है.

Photo: Instagram @archanagautamm

टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक तेजस्वी प्रकाश ने कुछ वक्त पहले ही बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा है. तेजस्वी ने मुंबई में अपना आलीशान सैलून खोला है. नया बिजनेस शुरू करने के साथ एक्ट्रेस एक्टिंग में भी एक्टिव हैं. 

Photo: Instagram @tejasswiprakash

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम लंबे वक्त से एक्टिंग से दूर हैं. मगर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉगिंग के जरिए वो फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.

Photo: Instagram @ms.dipika

दीपिका ने कुछ वक्त पहले अपनी क्लोदिंग लाइन Label DKI शुरू की है. वो ऑनलाइन कपड़े बेचती हैं. अब उन्होंने अपनी वेबसाइट पर जूलरी भी बेचनी शुरू कर दी है. उनका ऑनलाइन बिजनेस अच्छा चल रहा है.

Photo: Instagram @ms.dipika

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आशका गोराडिया एक्टिंग छोड़ फुल टाइम बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. वो पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड Renee की को-ऑनर हैं. उनका ये ब्रांड इंडिया के टॉप कॉस्मेटिक ब्राडं में से एक है.

Photo: Instagram @aashkagoradia

बिग बॉस 19 की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने हाल ही में मुंबई में अपना कैफे खोला है. कैफे की मालकिन बन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Photo: Instagram @archanagautamm