27 NOV 2025
Photo: Instagram @surabhivanzara
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो सालों से चला आ रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. शो में कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक सभी महिलाओं के गेटअप में कॉमेडी करते हैं.
Photo: Instagram @surabhivanzara
इस पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं, अब एक्ट्रेस से कॉमेडियन बनीं सुरभि वंजारा ने अपनी बात कही है. उन्होंने शो को 'महिला विरोधी और वीभत्स' करार दिया.
Photo: Instagram @surabhivanzara
द अय्यर शो से सुरभि ने कहा- मैं शो का नाम नहीं लूंगी, लेकिन एक ही तो टीवी पर आता है, वहां पर क्या गंद मचाई हुई है औरतों की.
Photo: Instagram @surabhivanzara
वहां जो मर्द हैं वो ग्रेट एक्टर्स हैं, उन्हें जरूरत नहीं है औरत बनकर कॉमेडी करने की या उस तरह से बिहेव करने की. एक ही औरत थी वहां पर उसके अपीयरेंस पर मजाक उड़ाते हैं.
Photo: Instagram @surabhivanzara
सुरभि आगे बोलीं- एक ही औरत थी वो भी अब नहीं है, और शो में जितने मर्द हैं सब औरत बन चुके हैं. उनका भी प्रेजेंटेशन इस तरह गंदा होता है. औरत बनाकर इतना लाउड दिखाते हैं.
Photo: Instagram @surabhivanzara
आप ऐसे सोचते हैं औरतों के बारे में, और सारा परिवार उसे देखता है और कहता है- वाह वाह बहुत फनी. आप उस कंडीशन में इतना घुस चुके हो कि आपको समझ ही नहीं आता कि वो गलत है.
Photo: Instagram @surabhivanzara
मिसॉजिनी फनी हो गई है- चाहे किसी भी भाषा में हो. जब मैंने कॉमेडी करना शुरू किया तो समझ आया कि यार ये कितना गलत है. ये कोई तरीका नहीं है.
Photo: Instagram @surabhivanzara
आप सोचो- अगर कोई औरत मर्द का रूप लेकर उनके ऑर्गन्स को अपने ऊपर लगाकर कॉमेडी करे- तो क्या पूरा देश हंसेगा उसपर? नहीं हंसेगा.
Photo: Instagram @surabhivanzara
सुरभि ने शो को घटिया बताते हुए आगे कहा कि- औरतों की इज्जत से ऊपर कॉमेडी कभी नहीं होनी चाहिए. ये गलत है.
Photo: Instagram @surabhivanzara