15 Sep 2025
Photo: ANVI Youtube Screengrab, Instagram @srishtyrode24
टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े प्यार में हैं. उन्हें आखिर सपनों का राजकुमार मिल गया है. अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सृष्टि हेडलाइन्स में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @srishtyrode24
सृष्टि मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन आदित्य देशमुख को डेट कर रही हैं. अंकिता लोखंडे ने जिगरी दोस्त सृष्टि की डेटिंग को कंफर्म किया है.
Photo: Instagram @srishtyrode24
सृष्टि के बॉयफ्रेंड ऑटोमेटिव कस्टमाइजेशन स्टूडियो के फाउंडर और डिजाइनर हैं. अपने लेटेस्टे व्लॉग में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन, समर्थ जुरेल संग सृष्टि के बॉयफ्रेंड के स्टूडियो में पहुंचीं. वहां की उन्होंने झलक दिखाई.
Photo: Instagram @srishtyrode24
व्लॉग में अंकिता ने खुलासा किया कि सृष्टि और आदित्य एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अंकिता दोनों को टीज करते हुए बोलीं- जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि हमें हमारे जीजा जी मिल गए हैं.
Photo: ANVI Youtube Screengrab
'सृष्टि ने अपने लिए परफेक्ट मराठी लड़का ढूंढ लिया है. दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं.'
Photo: Instagram @srishtyrode24
अंकिता ने जैसे ही आदित्य को इंट्रोड्यूस किया तो सृष्टि ब्लश करने लगीं. आदित्य और सृष्टि फिर एक दूसरे को प्यार से गले लगाते दिखे.
Photo: ANVI Youtube Screengrab
आदित्य ने बताया कि उनके स्टूडियो में वो बाइक्स को रीडिजाइन करते है. क्लाइंट्स के लिए उन्हें कस्टमाइज करते हैं.
Photo: ANVI Youtube Screengrab
अंकिता ने आदित्य से पूछा कि उन्होंने अब तक की सबसे बेस्ट बाइक किसके लिए बनाई है? इसपर आदित्य ने बताया कि वो रेमो डिसूजा, महेंद्र सिंह धोनी के लिए बाइक डिजाइन कर चुके हैं. काफी बड़े-बड़े सेलेब्स उनके क्लाइंट्स हैं.
Photo: ANVI Youtube Screengrab
अंकिता फिर सृष्टि को टीज करते हुए बोलीं- ये स्टूडियो तो हमारे जीजा जी का ही है, हम तो अब आते-जाते रहेंगे. फैंस को अब सृष्टि और आदित्य की शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @srishtyrode24