3 DEC 2025
Photo: Instagram @imsheenabajaj
मशहूर टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. शीना को शादी के 6 साल बाद मां बनने का सुख मिला.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
15 सितंबर 2025 को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के करीब 3 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने लाडले का चेहरा रिवील कर दिया है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. बेटे के जन्म के बाद जब उन्होंने पहली बार अपने लाडले को सीने से लगाया था, वो तस्वीर भी उन्होंने साझा की है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
अपने लिटिल प्रिंस की पहली झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आपकी दुआओं और ब्लेसिंग्स की वजह से मेरा नन्हा राजकुमार आ गया है. मेरे बेबी को आपकी ब्लेसिंग्स की जरूरत है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उनके नन्हे लाडले पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
बता दें कि शीना ने टीवी एक्टर रोहित से कई सालों की डेटिंग के बाद साल 2019 में शादी रचाई थी. शादी के लगभग 6 साल बाद पेरेंट बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'थपकी प्यार की', 'मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj