15 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों पति कृष पाठक संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. सारा हनीमून से लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं.
Video: Instagram @ssarakhan
हनीमून के लिए सारा थाईलैंड गई हुई हैं. उन्होंने अब बीच पर पति संग मस्ती करते हुए रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा बीच पर पति कृष की बांहों में रोमांटिक होती दिखीं. दोनों ने लिपलॉक भी किया. सारा और कृष एक दूजे संग खुशी से झूमते दिखे.
Photo: Instagram @ssarakhan
पिंक बिकिनी टॉप और मिनी स्कर्ट में सारा गॉर्जियस लगीं. उन्होंने सनग्लासेस लगाकर अपना ब्यूटीफुल लुक कंप्लीट किया.
Video: Instagram @ssarakhan
वहीं, कृष शॉर्ट्स और शर्ट में कूल लुक में दिखाई दिए. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- कोई ऐसा ढूंढिए, जो आपके पागलपन को मैच कर सके.
Video: Instagram @ssarakhan
एक दूसरे वीडियो में सारा और कृष साथ में लंच एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की खुशी देखकर साफ जाहिर है कि वो एक दूसरे संग कितना अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Video: Instagram @ssarakhan
बता दें कि सारा की कृष संग दूसरी शादी है. अली मर्चेंट संग उनकी पहली शादी टूट चुकी है.
Photo: Instagram @ssarakhan