दो बार टूटा इन एक्ट्रेस का घर, तलाक के दर्द ने तोड़ा, लेकिन नहीं खोई पहचान

12 FEB 2024

Credit: Celebs Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें प्यार में एक नहीं, बल्कि कई बार धोखा मिला. यही वजह है कि ये हसीनाएं आज भी सच्चे प्यार की तलाश में हैं. 

इन हसीनाओं की टूटी 2 शादियां

कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने पहली शादी टूटने के बाद जिंदगी को दूसरा मौका दिया, लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली. आइए उन एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जो 2 बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का आता है. दलजीत ने पिछले साल 18 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग जोरों-शोरों से से दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस की दूसरी शादी में खटपट की खबरें हैं.

दरअसल, दलजीत ने हाल ही में अपने पति संग सारी फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट कर दीं. उन्होंने निखिल का सरनेम भी हटा दिया, जिसके बाद से उनके तलाक की खबरें आग की तरह फैल गईं.

दलजीत के करीबी ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा कि दोनों के बीच कंपैटीबिलिटी इश्यूज हैं. अगर चीजें खराब ही रहीं, तो तलाक आखिरी ऑप्शन है. 

निखिल से पहले भी दलजीत तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्टर शालीन भनोट संग उनकी पहली शादी टूट चुकी है. 

पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का भी दो बार तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, लेकिन घरेलू हिंसा के कारण एक्ट्रेस ने पति को छोड़ दिया था. दूसरे पति अभिनव शुक्ला संग भी श्वेता की शादी नहीं चली. 

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी दो टूटी शादियों का गम झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस का पहले पति भरत नरसिंघानी संग कुछ सालों में ही रिश्ता टूट गया था.

इसके बाद चाहत ने जिंदगी को दूसरा मौका देते हुए फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की, लेकिन अफसोस ये शादी भी उनकी लंबी चल नहीं पाई. दोनों टूटी शादियों से एक्ट्रेस की  एक-एक बेटी है.

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की पहली शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी. लेकिन फिर रिश्ते में दरार आ गई और एक्ट्रेस ने पति से तलाक लेकर अपना रास्ता अलग कर लिया. स्नेहा की दूसरी शादी भी सिर्फ 1 साल में टूट गई थी. 

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा का भी दो बार बसा-बसाया घर उजड़ चुका है. चारू की मैरिड लाइफ काफी दर्दभरी रही है. पहले पति से कंपैटिबिलिटी इश्यू की वजह से तलाक हो गया था.

फिर उन्होंने सुष्मिता के भाई राजीव सेन संग दूसरी शादी की. लेकिन फिर उनके रिश्ते में इतनी ज्यादा दरारें आ गई कि कपल को तलाक लेकर अलग होना पड़ा.