शादीशुदा हीरो के प्यार में थी एक्ट्रेस? तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं इज्जतदार लड़की...

25 NOV 2025

Photo: Instagram @donalbisht

डोनल बिष्ट टीवी टाउन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर बीते कुछ दिन से वो अपनी लव लाइफ को लेकर सु्र्खियों में हैं. 

क्यों भड़कीं डोनल बिष्ट?

Photo: Instagram @donalbisht

डोनल को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि वो बिग बॉस 19 फेम अभिषेक बजाज को डेट कर चुकी हैं. डोनल को लेकर ये भी कहा गया था कि जब अभिषेक शादीशुदा थे, तब वो उनके साथ रिश्ते में थीं.

Photo: Screengrab

रिलेशनशिप की अफवाहों पर अब डोनल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबी पोस्ट शेयर करके झूठी खबरें फैलाने वालों को लताड़ लगाई है.

Photo: Instagram @donalbisht

डोनल ने बिना किसी का नाम लिए लिखा- मैं शूट में बिजी थी. इसलिए इसपर रिएक्ट नहीं कर पाई थी. लेकिन अब मैं कहूंगी कि किसी भी बेकार की चीजों में मेरा नाम मत घसीटो. 

Photo: Instagram @donalbisht

'अगर आपको सच पता नहीं है तो कोई कमेंट मत करो और ना ही झूठी अफवाहें फैलाओ, क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी.'

Photo: Instagram @donalbisht

'कोई भी झूठा आरोप लगाया तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. लोग आपको या आपके नाम का अपने छोटे-मोटे फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. मैं इससे बिल्कुल तंग आ चुकी हूं.'

Photo: Instagram @donalbisht

'मैंने सालों मेहनत करके अपने काम से अपना नाम बनाया है. मैं एक अच्छे परिवार की इज्जतदार लड़की हूं. मैं यहां काम करने आई हूं, किसी और की जिंदगी के ड्रामे का हिस्सा बनने नहीं आई.' 

Photo: Instagram @donalbisht

हालांकि, डोनल बिष्ट ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन फैंस का मानना है कि उन्होंने अभिषेक बजाज संग अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर ही रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @donalbisht