13 March 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने खाने के कमाल से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उनके रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' की चर्चा हर जगह है.
शो में हर हफ्ते दीपिका और बाकी सेलेब्रिटी खाना बनाने वाले चैलेंज को पूरा करते हैं. इस बार शो में एक्ट्रेस के घर में काम करने वाले धरम दादा भी आए और उन्होंने इस खास मौके पर उनसे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया.
शो के नए प्रोमो में दीपिका ने बताया कि जब वो लेबर पेन में थीं तब उनके घर में काम करने वाले धरम दादा उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मेरे बेटे रुहान का जन्म हो रहा था, तब मेरा वॉटर रात के करीब 2.30 बजे ब्रेक हुआ.'
'हम लोग तुरंत हॉस्पिटल भागे. धरम दादा हमारे साथ ही हॉस्पिटल गए हैं और पूरे 18 दिन बाद वापस हमारे साथ घर आए.' इसके बाद धरम दादा ने भी दीपिका और उनके परिवार के बारे में कुछ बाते कहीं.
उन्होंने कहा, 'दिन हो या रात हो, ये पूछते रहते हैं कि दादा खाना खा लिया? आपका मुंह सूखा क्यों लग रहा है? ये मेरे बारे में इतना सोचते हैं तो हम भी तो इनके बारे में उतना ही सोचेंगे. इतना अगर प्यार मिलेगा तो घर जाने की जरूरत नहीं है. इधर ही रह लूंगा आपके साथ.'
दीपिका ने आगे धरम दादा को अपनी फैमिली की तरह बताया. दीपिका के अलावा शो में बाकी सेलेब्रिटी के हाउलहेल्पर्स भी आए थे. उन्होंने भी अपने बारे में काफी सारी बातें की.
कुछ समय पहले दीपिका शो छोड़कर चली गई थीं. उनके हाथ में चोट लग गई थी. लेकिन एक्ट्रेस के निकलने के बाद लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया. उनके व्लॉग चैनल पर यूजर्स को दिखा कि वो बिलकुल ठीक हैं.
इसके कुछ समय के बाद खुद दीपिका ने शो छोड़ने की बात को कंफर्म करते हुए बताया था कि वो हार नहीं मानना चाहती थीं. लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला करना पड़ा.