7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कैंसर के बाद एक्टर का हाल हुआ ऐसा, पहचान पाना मुश्किल
टीवी एक्टर विभु उर्फ वैभव राघवे कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. उन्हें स्टेज 4 का एक रेयर कोलन कैंसर है. एक्टर का इलाज मुंबई में चल रहा है.
वैभव राघवे को हुआ कैंसर
वैभव को सीरियल 'निशा और उसके कजिन्स' और 'सावधान इंडिया' में देखा गया है. 2022 में उन्होंने अपने कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था.
वैभव ने अस्पताल से अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कैंसर की स्टेज 4 पर हैं और उनका इलाज शरू हो गया है.
इसके बाद से कई टीवी सेलेब्स और वैभव के दोस्त उनकी मदद कर चुके हैं. स्टार्स ने आर्थिक रूप से भी उनकी तरफ हाथ बढ़ाया है.
हालांकि अब एक बार फिर वैभव राघवे को आर्थिक मदद की जरूरत है. ऐसे में उनके नाम से एक फंडरेजर की शुरुआत की गई है.
एक्ट्रेस अदिति मलिक ने बताया कि वैभव के घरवालों के पैसे अभी तक के उनके इलाज में लग गए हैं.
आगे उन्हें और इलाज की जरूरत है. एक्टर की एक इम्यूनोथेरेपी की कीमत 4.5 लाख रुपये है. ऐसे में उन्हें आर्थिक मदद चाहिए.
वैभव राघवे की मदद के लिए मोहसिन खान, सिंपल कौल, सौम्या टंडन, मोहित मलिक जैसे स्टार्स आगे आए हैं.
सेलेब्स ने फैंस से वैभव के लिए पैसे डोनेट करने की गुहार भी लगाई है. साथ ही कहा कि उनके लिए दुआ भी करें.
ये भी देखें
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल