पत्नी दीपिका को छोड़ किसके साथ हसीन वादियों में रोमांटिक हुए शोएब? बांहों में बांहे डाले आए नजर 

18 Nov 2024

Credit: Instagram

मशहूर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं. झलक दिखालाजा के बाद अब शोएब रोमांटिक वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले हैं.

किसके साथ रोमांटिक हुए शोएब?

Credit: Credit name

शोएब इब्राहिम के अपकमिंग गाने के नाम 'सारी जिंदगी' है. गाना 20 नवंबर रिलीज होगा.

लेकिन फुल सॉन्ग रिलीज होने से पहले गाने का टीजर सामने आय गया है, जिसमें हीरोइन संग शोएब ने काफी रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. 

एक बेडरूम सीन में शोएब बेड पर एक्ट्रेस प्रियंका खेरा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 

कहीं, शिमला की हसीन वादियों में शोएब के एक्ट्रेस प्रियंका संग इंटीमेट सीन्स देखकर फैंस दंग रह गए हैं.

शोएब के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. टीजर के वीडियो पर फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

पति शोएब को दूसरी एक्ट्रेस संग रोमांटिक होता देख उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ का क्या रिएक्शन होगा, ये देखने वाली बात होगी. 

Read Next