40 साल का हुआ एक्टर, पत्नी संग किया लिपलॉक, इंटरनेट पर छाईं प्राइवेट Photos

10 DEC 2025

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

मशहूर टीवी एक्टर मोहित सहगल ने बीते दिनों अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. 

पत्नी संग एक्टर का रोमांस

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

मोहित बर्थडे पोस्ट में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सनाया ईरानी संग रोमांटिक होते दिखे. मोहित ने पत्नी संग प्राइवेट फोटोज शेयर की हैं. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

एक तस्वीर में मोहित पत्नी सनाया संग बेड पर बैठे लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

दूसरी तस्वीर में सनाया पति को प्यार से गाल पर Kiss करती दिखीं. दोनों की केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

पत्नी संग प्राइवेट बेडरूम फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने एक लंबा नोट भी लिखा है. मोहित ने लिखा कि 40 साल का होकर उन्हें बड़ा फील हो रहा है. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

उन्होंने अपने करियर के हाई पॉइंट्स को याद किया, जब उन्हें डेब्यू शो से तगड़ी सक्सेस मिली थी. सेट पर उन्हें सनाया के रूम में प्यार मिला. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

मोहित ने मुश्किल पलों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को खोया तो उनकी पत्नी साए की तरह उनके साथ रहीं. पत्नी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

मोहित सहगल की बात करें तो टीवी शो 'दिल मिल गए', 'मुझसे कुछ कहती हैं ये खामोशियां' जैसे शोज से तगड़ी पहचान मिली है. 

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal

मोहित ने करियर के हाई पॉइंट पर साल 2016 में लेडी लव सनाया ईरानी संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 9 साल हो गए हैं. आज भी उनका रिश्ता अटूट है.  

 Photo: Instagram @itsmohitsehgal