शादी के 11 साल बाद टूटा रहा TV के मशहूर एक्टर का रिश्ता? एक बेटी का है पिता 

2 Jan 2025

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

नया साल 'उड़ने की आशा' फेम कृप कपूर सूरी की जिंदगी में कई मुश्किलें लेकर आया है.

कृप सूरी का हुआ तलाक 

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

टेली चक्कर की पोस्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपनी वाइफ सिमरन कौर से शादी के 11 साल बाद तलाक ले लिया है. 

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

कृप और सिमरन की शादी 6 दिसंबर 2014 को हुई थी. शादी के 6 साल बाद 2020 में कपल ने बेबी गर्ल रे कपूर सूरी का वेलकम किया. 

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

एक्टर के करीबियों ने बताया कि वो अपनी बेटी रे की पूरी देखभाल कर रहे हैं. ये भी बताया गया कि कृप और सिमरन लंबे वक्त से अलग रह रहे थे.

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

लेकिन अब दोनों ऑफिशियल तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. एक्टर या उनकी पत्नी की तरफ से तलाक को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. 

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

कृप और सिमरन के तलाक की न्यूज उनके चाहने वालों के लिए भी शॉकिंग है. क्योंकि दोनों को अकसर पार्टीज और फेस्टिवल में चिल करते देखा जाता था.

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial

कृप सूरी मॉडल-एक्टर हैं. उन्हें 'साड्डा हक', 'सावित्री', 'कलश' और 'जीत गई तो पिया मोरे' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'राधाकृष्ण' में दुर्योधन का किरदार भी निभाया है. 

PHOTO: Instagram @krripkapursuriofficial