14 DEC 2025
Photo: X/@HotstarReality
बिग बॉस 19 शानदार रहा है. इस सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने जीती है. गौरव को लोगों का बहुत प्यार मिला है.
Photo: YOGEN SHAH
बिग बॉस के शो में जहां एकता कपूर गौरव खन्ना के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं तो वहीं सलमान खान खुद भी ये बात बोल चुके हैं.
Photo: YOGEN SHAH
बीबीसी से बात करते हुए बिग बॉस-19 के विजेता गौरव खन्ना ने सलमान ख़ान के साथ काम करने पर रिएक्शन दिया है.
Photo: X/@HotstarReality
गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं हमेशा कहता था कि ये शो में अगर मैं जाऊंगा तो मेरा मेन रीजन होगा कि सलमान सर के साथ स्टेज शेयर कर लूंगा. उनको ऐसे रूबरू देख लूंगा.'
Photo: Instagram/@gauravkhannaofficial
'क्योंकि जब मैं कानपुर में था तो... मैंने अपने रूम में उनके पोस्टर लगाए थे. तो मुझे अभी भी याद है, मेरे कमरे में सलमान का बड़ा पोस्टर था. मैं और मेरी बड़ी बहन सलमान के फैंस थे..'
Photo: X/@HotstarReality
एक्टर ने कहा, 'वो नॉस्टैल्जिया है मेरे दिमाग में कि वो लड़का कानपुर का, मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिसके मैं तस्वीर लगा रहा हूं, मैं उनके साथ काम करूंगा, वो मुझे नाम से जानेंगे.'
Photo: X/@HotstarReality
'टेलीविजन मैंने किया, 20 साल मैं खुद एक्टर रहा, बहुत लोगों का प्यार मिला, लेकिन कहीं न कहीं सर से मिलने का मौका ही नहीं मिला. उनको रियल इन पर्सन देखने का मौका नहीं मिला मुझे.'
Photo: X/@HotstarReality
गौरव खन्ना ने कहा, 'मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का जीरो कनेक्शन्स हैं. लकीली, बिग बॉस करने के बाद सर ने बोला है,कि वह काम मेरे साथ करना चाहते हैं एंड आई ऍम होपिंग कि वो प्लीज बुला लें, ताकि मुझे भी थोड़ा आईडिया लगे.'
Photo: YOGEN SHAH