16 OCT 2025
Photo: Instagram @tusshark89
एक्टर तुषार कपूर सरोगेसी से पिता बने, उनका एक बेटा लक्ष्य है. वो उन्हें अभी से ट्रेनिंग दे रहे हैं कि वो हीरो बन सके.
Photo: Instagram @tusshark89
तुषार ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में बताया कि उनका 9 साल का बेटा हिंदी फिल्में नहीं देखता. हालांकि, उन्होंने हाल ही में उसे हिंदी की क्लासेस में दाखिला दिलाया है.
Photo: Instagram @tusshark89
ताकि अगर वह भविष्य में एक्टर बनना चाहे, तो उसे भाषा की जानकारी हो. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे को अपनी एक फिल्म का पोस्टर भी दिखाया था.
Photo: Instagram @tusshark89
तुषार ने कहा, “लक्ष्य ने मुझसे पूछा, ‘आप इंग्लिश फिल्म में काम क्यों नहीं करते?’ मैंने कहा, ‘हम इंडिया में हैं, इसलिए हमें हिंदी फिल्मों में काम करना चाहिए.’
Photo: Instagram @tusshark89
तो उसने जवाब दिया, ‘फिर मैं आपकी फिल्म नहीं देख सकता.’” तुषार ने बताया कि यह सुनकर उन्होंने बेटे को याद दिलाया कि वह हिंदी जानता है.
Photo: Instagram @tusshark89
तुषार बोले, “वो यूट्यूब पर बहुत वीडियो देखता है, इंटरनेशनल फुटबॉल फॉलो करता है, और उसकी बोलने की टोन ज्यादातर इंग्लिश जैसी है. इसलिए मैंने अब उसे हिंदी क्लासेस में डाल दिया है.
Photo: Instagram @tusshark89
''मैं नहीं चाहता कि वो हिंदी भूल जाए, क्योंकि अगर भविष्य में उसे फिल्मों में काम करना हो, तो उसे हिंदी आनी चाहिए.”
Photo: Instagram @tusshark89