फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
4 जनवरी 2023
अधूरे रह गए तुनिशा के बर्थडे प्लान, जन्मदिन के दूसरे दिन होगी अंतिम अरदास
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस लगी हुई है.
एक्ट्रेस तुनिशा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या की थी. उससे पहले वो अपने जन्मदिन की तैयारी कर रही थीं.
तुनिशा हमेशा से ही अपने जन्मदिन को धूमधाम से मनाती आ रही थीं.
इस बार भी वो आलीशान पार्टी की तैयारी कर रही थीं. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया था.
तुनिशा शर्मा के दोस्त विनीत रैना ने बताया कि एक्ट्रेस ने मौत से कुछ दिनों पहले ही उन्हें अपनी बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था.
4 जनवरी को तुनिशा का जन्मदिन होता है. इसके लिए वो बड़ी पार्टी करना चाहती थी.
तुनिशा को अपनी जिंदगी में कई बड़े काम करने थे. उन्हें आगे पढ़ाई करनी थी.
साथ ही वो काम भी करना चाहती थीं. उन्हें घूमने का शौक था. ऐसे में तुनिशा दुनिया की सैर करना चाहती थी.
Heading 2
पर अफसोस उन्होंने दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया. और तुनिशा के ये सभी सपने अधूरे रह गए.
Heading 2
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल