फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
4 जनवरी 2023
अधूरे रह गए तुनिशा के बर्थडे प्लान, जन्मदिन के दूसरे दिन होगी अंतिम अरदास
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस लगी हुई है.
एक्ट्रेस तुनिशा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या की थी. उससे पहले वो अपने जन्मदिन की तैयारी कर रही थीं.
तुनिशा हमेशा से ही अपने जन्मदिन को धूमधाम से मनाती आ रही थीं.
इस बार भी वो आलीशान पार्टी की तैयारी कर रही थीं. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया था.
तुनिशा शर्मा के दोस्त विनीत रैना ने बताया कि एक्ट्रेस ने मौत से कुछ दिनों पहले ही उन्हें अपनी बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था.
4 जनवरी को तुनिशा का जन्मदिन होता है. इसके लिए वो बड़ी पार्टी करना चाहती थी.
तुनिशा को अपनी जिंदगी में कई बड़े काम करने थे. उन्हें आगे पढ़ाई करनी थी.
साथ ही वो काम भी करना चाहती थीं. उन्हें घूमने का शौक था. ऐसे में तुनिशा दुनिया की सैर करना चाहती थी.
Heading 2
पर अफसोस उन्होंने दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया. और तुनिशा के ये सभी सपने अधूरे रह गए.
Heading 2
ये भी देखें
पति की वजह से त्याग दिया मां बनने का सपना? सिंगर बोली- शादी नहीं करनी चाहिए
'पापा के साथ खड़ा होता हूं', धर्मेंद्र की फोटो के सामने सनी ने दिए पोज, हुए इमोशनल
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज