T-Series के मालिक की पत्नी, झोपड़ी में गुजारे दिन-धोए बर्तन, बोली- डरावना था

6 Sep 2025

PHOTO: Instagram @divyakhossla

T-Series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला इन दिनों अपनी फिल्म 'एक चतुर नार' की रिलीज की तैयारी में जुटी हुई हैं.

झुग्गी में रहीं दिव्या

PHOTO: Instagram @divyakhossla

फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो लखनऊ की झुग्गी में रहती है. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक महीने तक गंदे नाले के पास स्लम में रहना पड़ा.

PHOTO: Instagram @divyakhossla

हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान के साथ टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची थीं. इस दौरान दिव्या ने उन्हें शूटिंग के दौरान झेली गई मुश्किलों के बारे में बताया.

PHOTO: Screengrab

दिव्या ने कहा कि हमने लखनऊ के बादशाह नगर नामक असली स्लम में शूट किया था. झोपड़ी बिल्कुल गंदे नाले के बगल में थी. धीरे-धीरे बदबू की आदी हो गई थी.

PHOTO: Instagram @divyakhossla

इस पर परमीत सेठी कहते हैं कि देखिए एक एक्टर किस हद जा सकता है. दिव्या ने कहा कि ये बहुत डरावना अनुभव था.

PHOTO: Instagram @divyakhossla

खुले नाले के बिल्कुल किनारे खड़ी थी और गिरते-गिरते बची. दिव्या ने कहा कि मुझसे झाड़ू, पोछा, बर्तन सारे काम कराए गए.

PHOTO: Instagram @divyakhossla

परमीत ने मजाक में कहा कि जो चीज तुम्हारी किस्मत में होती है. वो जिंदगी तुमसे किसी ना किसी तरह से करवाती है. दिव्या बोलीं- बचपन से मेरी ख्वाहिश  थी कि मैं बर्तन धोऊं.

PHOTO: Instagram @divyakhossla

मैं जब भी नानी के घर जाती थी, ये सब करने लगती थी. जिस पर काफी डांट भी पड़ती थी. दिव्या ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने यूपी की भाषा और गालियां सीखीं.

PHOTO: Instagram @divyakhossla