करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में हसीना, गुपचुप कर रही डेट? तोड़ी चुप्पी- रोमांस के लिए...

28 SEP 2025

Photo: Instagram @tripti_dimri, Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. लंबे समय से चर्चा है कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. 

रिश्ते पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @tripti_dimri

तृप्ति को कई दफा सैम संग वेकेशन एन्जॉय करते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर सैम मर्चेंट संग अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. 

Photo: Social Mediari

अब फिल्मफेयर संग बातचीत के दौरान तृप्ति से सैम संग उनकी डेटिंग रूमर्स पर सवाल किया गया.

Photo: Instagram @tripti_dimri

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- आपको रिलेशनशिप में रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी एक शर्त होती है कि अगर लाइफ में रिलेशनशिप नहीं है, तो कुछ गड़बड़ है. 

Photo: Instagram @tripti_dimri

'लगता है कि शायद हम में ही कुछ खराबी है. लेकिन इससे इस बात का कोई लेना-देना नहीं है कि आप कैसे इंसान हैं.'

Photo: Instagram @tripti_dimri

तृप्ति ने आगे बताया कि उनकी फिल्म 'बुलबुल' के डायरेक्टर ने उन्हें ये समझाया है कि सिंगल रहने में कोई खराबी नहीं है. 

Photo: Instagram @tripti_dimri

एक्ट्रेस बोलीं- 'बुलबुल' फिल्म की डायरेक्टर ने ये बात सिखाई है कि अगर आपकी लाइफ में रोमांस करने के लिए कोई नहीं है तो इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि आप कई दूसरी चीजें कर सकते हो. एक चीज को लेकर उदास क्यों होना है?

Photo: Instagram @tripti_dimri

हालांकि, सैम मर्चेंट संग अपने रिश्ते पर तृप्ति ने डायरेक्टली कुछ नहीं कहा. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'धड़क 2' में देखा गया था.

Photo: Instagram @tripti_dimri