28 NOV 2025
PHOTO: Instagram @tridhac
त्रिधा चौधरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई साल से काम कर रही हैं, लेकिन आजतक उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी वो हकदार हैं.
PHOTO: Instagram @tridhac
त्रिधा ने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म Mishawr Rawhoshyo से की थी. बंगाली फिल्म के बाद उन्होंने साउथ मूवी में भी काम किया.
PHOTO: Instagram @tridhac
फिल्मों में सक्सेस नहीं मिली, तो उन्होंने टीवी की ओर रुख किया. 2016 में वो टीवी सीरियल 'दहलीज' में नजर आईं.
PHOTO: Instagram @tridhac
टेलीविजन के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई. त्रिधा, पवन सिंह के साथ 'बबुनी तेरे रंग में' म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थीं.
PHOTO: Instagram @tridhac
म्यूजिक वीडियो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया, लेकिन इसके बाद वो इंडस्ट्री में कहीं दिखाई नहीं पड़ीं.
PHOTO: Instagram @tridhac
स्ट्रगल के दौर में उन्हें बॉबी देओल संग 'आश्रम' सीरीज में काम करने का मौका मिला. सीरीज में उन्होंने 24 साल बड़े बॉबी संग इंटीमेट सीन दिए.
PHOTO: Instagram @tridhac
त्रिधा और बॉबी की केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई. एक्ट्रेस को रातोरात खूब फेम मिला, लेकिन इसके बाद वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनीं.
PHOTO: Instagram @tridhac
लंबे इंतजार के बाद त्रिधा को कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कास्ट किया गया. एक्ट्रेस मूवी में कपिल की ऑन स्क्रीन पत्नी के किरदार में हैं.
PHOTO: Instagram @tridhac
फिल्म के ट्रेलर में उनके किरदार को फैन्स का प्यार मिल रहा है. आगे की जर्नी कैसी होगी, ये फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा. देखना दिलचस्प होगा कि कपिल की फिल्म से उनके करियर को कितना फायदा मिलता है.
Video: Instagram @tridhac