24 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
ट्रांसवुमन सायशा शिंदे ने कराई फेस सर्जरी, बयां की दर्दभरी दास्तां
दर्द से गुजर चुकी हैं सायशा
ट्रांसवुमन और फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे अबतक अपनी कई सर्जरीज करा चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बॉडी फेमिनाइजेशन से लेकर इन्होंने फेस सर्जरी तक पर अपना समय लगाया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा के लिए यह जर्नी बेहद ही दर्दभरी रही है. फैशन डिजाइन ने अपनी इसी दास्तां को बयां किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा ने इंस्टाग्राम पर बॉडी और फेस ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनमें साफ तौर पर उनकी पूरी बॉडी में चेंजेज नजर आ रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा ने बताया है कि सर्जरी के बाद वह काफी पेन में रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पर डॉक्टर्स का कहना है कि समय के साथ पेन तो खत्म होगा ही साथ ही सूजन भी कम होने लगेगी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सायशा अक्सर ही अपने ट्रांसवुमन पर्सनैलिटी को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम भी सायशा और उनके इस जज्बे के लिए सलाम करते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
खेसारी लाल के बदले सुर, पवन सिंह की पार्टी में मचाएंगे धूम, बोले- भाई हैं...
'नागिन' बन छाई ये हसीना, वसूल रही तगड़ी फीस, कितनी है नेटवर्थ?
46 साल के प्रभास को हुआ प्यार, उम्र में छोटी हीरोइन पर लट्टू? दिया खास तोहफा
नए साल से पहले एक-दूजे में खोए हार्दिक-माहिका, हुए रोमांटिक, PHOTO