17 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Transgender मॉडल ने पहना डायमंड से बना बैकलेस टॉप
हॉलीवुड मॉडल इंडिया मोर अपने नए लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं.
इंडिया ने न्यूयॉर्क में हुए
Swarovski ब्रांड के इवेंट में डायमंड से बना टॉप पहने शिरकत की.
डायमंड वाले बैकलेस टॉप के साथ इंडिया मोर ने ब्लैक कट आउट स्कर्ट और व्हाइट फर कोट पहना था.
उनका ये डायमंड से सजा स्टाइलिश अवतार देखने लायक था.
इस इवेंट में इंडिया के साथ फ्रीडा पिंटो और कई सुपरमॉडल भी थे. अनन्या पांडे के साथ भी उन्होंने पोज किया.
इंडिया मोर ट्रांसजेंडर और नॉन बाइनरी हैं. उन्हें अपने टीवी शो 'पोज' के लिए जाना जाता है.
14 साल की उम्र में लोगों से तंग आकर उन्होंने घर और स्कूल छोड़ दिया था.
15 साल की उम्र में इंडिया मॉडल बनीं. यूएस की Elle मैगजीन के कवर पर छाने वाली वो पहली ट्रांस महिला हैं.
27 साल की Indya Moore हाइती की रहने वाली हैं. दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में उनका नाम है.
ये भी देखें
5 साल की हुई वामिका, अनुष्का की खास पोस्ट, मां बनकर बदली जिंदगी
हिजाब न पहनने पर मशहूर एक्ट्रेस को मिले ताने, फूटा गुस्सा- मैं सड़क पर स्विम सूट पहनूं...
भीड़ में हाथ फैलाकर खाना मांगा करते थे पवन सिंह, यादकर भावुक हो उठे पावर स्टार
9 साल छोटी पत्नी की बांहों में रोमांटिक हुआ 'TV का सुपरस्टार', लेडी लव को किया KISS