17 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Transgender मॉडल ने पहना डायमंड से बना बैकलेस टॉप
हॉलीवुड मॉडल इंडिया मोर अपने नए लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं.
इंडिया ने न्यूयॉर्क में हुए
Swarovski ब्रांड के इवेंट में डायमंड से बना टॉप पहने शिरकत की.
डायमंड वाले बैकलेस टॉप के साथ इंडिया मोर ने ब्लैक कट आउट स्कर्ट और व्हाइट फर कोट पहना था.
उनका ये डायमंड से सजा स्टाइलिश अवतार देखने लायक था.
इस इवेंट में इंडिया के साथ फ्रीडा पिंटो और कई सुपरमॉडल भी थे. अनन्या पांडे के साथ भी उन्होंने पोज किया.
इंडिया मोर ट्रांसजेंडर और नॉन बाइनरी हैं. उन्हें अपने टीवी शो 'पोज' के लिए जाना जाता है.
14 साल की उम्र में लोगों से तंग आकर उन्होंने घर और स्कूल छोड़ दिया था.
15 साल की उम्र में इंडिया मॉडल बनीं. यूएस की Elle मैगजीन के कवर पर छाने वाली वो पहली ट्रांस महिला हैं.
27 साल की Indya Moore हाइती की रहने वाली हैं. दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में उनका नाम है.
ये भी देखें
किस फिल्म के सेट पर हुआ सोनम कपूर को आनंद आहूजा से प्यार? फोटो शेयर कर बताया
मनोज तिवारी ने लिया अक्षरा का नाम, बेखबर दिखे पवन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ही चर्चा...
गर्लफ्रेंड माहिका के प्यार में डूबे हार्दिक, जयपुर में संग उड़ाई पतंग, मनाई मकर संक्रांति
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...