22 June 2025
Credit: instagram
बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज जितनी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपने टूटते रिश्तों को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं.
अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल और संजीव सेठ ने 15 साल की शादी पर ब्रेक लगा लिया और तलाक ले लिया.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स में तलाक की खबरें सामने आई हैं, इससे पहले भी कई सितारों ने तलाक लिया है.
बात 2024 की है, जब सिंगर ए आर रहमान और पत्नी सायरा बानू ने 29 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया था. फैसला तब लिया जब रहमान 57 साल के थे.
वहीं बॉलीवुड के फेवरेट कपल रह चुके अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपनी 19 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था. जब ये तलाक हुआ तब मलाइका 43 साल की थीं.
एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर जब 43 साल के थे, तब उन्होंने और अधुना अख्तर से तलाक लिया था. दोनों ने करीब 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताई थी.
वहीं सुपरस्टार आमिर खान 57 साल के थे, तब उन्होंने 2021 में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया. हालांकि 15 साल साथ बिताने के बाद दोनों ने खुशी-खुशी तलाक लिया.
आमिर के बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम भी इस तलाक की लिस्ट में शामिल है. 40 की उम्र में ऋतिक रोशन पत्नी सुजैन से अलग हो गए. दोनों की शादी करीब 14 साल चली थी.
वहीं हाल ही में लता सभरवाल और संजीव सेठ ने तलाक लेने की घोषणा कर दी है. साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी, अब 15 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं. संजीव सेठ इस समय 58 साल के हैं.