4 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
इस वीकेंड का वार नेहा कक्कड़ और टोनी टक्कड़ बिग बॉस में अपना न्यू सॉन्ग Coca Cola 2 का प्रमोशन करने आए.
PHOTO: Instagram @nehakakkar
गाने को प्रमोट करते वक्त उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से अपने पसंदीदा कंटस्टेंट के बारे में भी बात की.
PHOTO: Instagram @nehakakkar
नेहा कहती हैं कि शो में उन्हें नीलम गिरी बहुत पसंद हैं. नेहा ने कहा- नीलम मुझे बहुत ज्यादा सुंदर लगती हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
सिंगर ने नीलम को लेकर आगे कहा कि वो बहुत प्यारी हैं. उनके फीचर्स बहुत ज्यादा प्यारे हैं. मैंने जितना बिग बॉस देखा है, वो इंसान भी अच्छी हैं.
PHOTO: Instagram @nehakakkar
नीलम के बारे में बात करते-करते नेहा की जुबान फिसलती है और कहती हैं कि मेरे भाई के लिए... फिर वो रुक जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
नेहा की बात सुनकर सलमान खान और टोनी टक्कड़ दोनों की हंस छूट जाती है. नीलम से पहले नेहा ने मनीषा रानी की भी खूब तारीफ की थी.
Video: Social Media
टोनी टक्कड़ ने मनीषा के साथ म्यूजिक वीडियो भी किया था, जिसके बाद दोनों के अफयेर के चर्चे हुए थे. हालांकि, टोनी खुद को सिंगल बताते हैं.
PHOTO: Screenrgab