28 Aug 2025
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बावरी' का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पर्दे से गायब हैं.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
पर रियल लाइफ में ये इतनी खूबसूरत है कि 'बबीता जी' को फेल करती हैं. इनकी अदाओं पर फैन्स पर दीवाने हो रहे हैं.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
मोनिका ने खुद की सोशल मीडिया पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैन्स के बीच बवाल हो गया है.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
मोनिका अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कुछ फैन्स का कहना है कि 'बबीता जी' को ये कड़ी टक्कर देती हैं.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
बता दें कि पिछले दो सालों से मोनिका 'तारक मेहता' में नजर नहीं आ रही हैं. नई 'बावरी' आ चुकी हैं. मोनिका ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
मोनिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 20 दिनों में उन्हें शो के मेकर्स ने वजन घटाने के लिए कहा था. उनकी बॉडी में विटामिन की कमी हो गई थी.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya
हेल्थ को लेकर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. काफी दर्दनाक इंजेक्शन्स लेने पड़े थे. रिकवर करने में उन्हें काफी समय लग गया था.
Photo: Instagram @monika_bhadoriya