'दयाबेन' नहीं होंगी रिप्लेस, 8 साल से दिशा के इंतजार में टीम, अब्दुल बोले- उनकी निजी वजह... 

10 SEPT 2025

Photo: Instagram @tmkocfp

शरद संकला टीवी के पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल की भूमिका निभाते हैं. उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता है. 

कब आएंगी दयाबेन?

Photo: Instagram @tmkocfp

शरद ने शो से 8 साल से गायब दयाबेन यानी दिशा वकानी का जिक्र किया और बताया कि कैसे सेट पर सब उन्हें आज भी याद करते हैं. 

Photo: Instagram @tmkocfp

फिल्मीज्ञान से शरद ने कहा कि दयाबेन यानी दिशा वकानी को आज भी सेट पर सब बहुत याद करते हैं. असित मोदी जी और हम सब आज भी उनका इंतजार करते हैं. 

Photo: Instagram @tmkocfp

हम तो आज भी कहते हैं दिशा जी से कि आप आ जाएं तो इस शो में और रौनक आ जाएगी. लगता है कि उनके आने से शो की लाइफ और बढ़ जाएगी.  

Photo: Instagram @tmkocfp

इसके साथ ही शरद ने दिशा के रिप्लेस होने पर भी बात की और बताया कि ऐसा हो नहीं सकता. दिशा आ जाएं तो शो की लाइफ अगर और 5 साल है तो... 10 साल हो जाएगी.

Photo: Instagram @tmkocfp

शरद बोले- वो क्या है कि हम तो अब भी इंतजार करते हैं लेकिन अब 8 साल हो गए हैं. इतने सालों से दिशा इस शो में नहीं हैं. भले ही उनके अपने पर्सनल रीजन्स हैं. 

Photo: Instagram @tmkocfp

लेकिन आप ये समझें कि उनको बदलना ही होता तो वो 6 महीने एक साल में हो गया होता. कोई इतना इंतजार नहीं करता. 

Photo: Instagram @tmkocfp

क्योकि सब आज भी यही चाहते हैं कि दिशा ही दयाबेन बनकर वापस आएं और मैं क्या ऑडियन्स भी यही चाहती है. लोग आज भी यही सवाल करते हैं.  

Photo: Instagram @tmkocfp