शादी को हुए थे केवल 5 दिन, पति से तलाक चाहती थी एक्ट्रेस, बोली- सुबह 4 बजे...

18 Sep 2025

Photo: Screengrab

'कहानी घर घर की' में श्रुति ओम् अग्रवाल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस क्या आपको याद है? अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं. वो कोई और नहीं, बल्कि टीना पारेख थीं. 

टीना का छलका दर्द

Photo: Screengrab

हाल ही में सालों बाद सिद्धार्थ कनन संग वो बातचीत करती नजर आईं. कुछ पर्सनल लाइफ के किस्से भी इस इंटरव्यू में टीना ने साझा किए. 

Photo: Screengrab

टीना ने बताया कि टीवी पर 3 बड़े सक्सेसफुल शोज देने के बाद साल 2007 में उनकी मुलाकात विक्रम हजरा से हुई. एक आश्रम में दोनों पहली बार मिले थे. 

Photo: Screengrab

दोनों की सगाई हुई और सगाई के 6 महीने बाद दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, पेरेंट्स कहीं न कहीं इस रिश्ते से नाखुश थे. क्योंकि विक्रम की कोई स्टेबल जॉब नहीं थी. 

Photo: Screengrab

परिवार जब पहली बार विक्रम से मिला तो वो उन्हें पसंद आए. लेकिन शादी के पांचवें दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसकी दोनों में से किसी ने उम्मीद नहीं की थी. 

Photo: Screengrab

टीना ने बताया कि सुबह के 4 बजे थे, मैंने विक्रम से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों का रिश्ता चलेगा. मैं वापस घर लौटना चाहती हूं. विक्रम हमेशा से ही 'हां मैम' वाला लड़का रहा. 

Photo: Screengrab

वो कभी मुझपर चिल्लाया नहीं. मैं ही आवाज ऊंची करती थी और चिल्लाती थी. विक्रम से जब मैंने ये बात कही तो उसने कहा कि अभी सो जाओ, नाश्ता करके मैं तुम्हें घर छोड़ आऊंगा. 

Photo: Screengrab

मैंने कहा- ओके. हम नाश्ता कर रहे थे, तभी विक्रम ने कहा कि ऐसा क्या है जो हम मिस कर रहे हैं. क्या हमें इसके बारे में एक बारी और सोचने की जरूरत है?

Photo: Screengrab

सोचते हैं. 3 महीने साथ रहते हैं, अगर तब भी बात नहीं बनती तो अलग हो जाएंगे. अलग होने के बाद भी मैं तुम्हारा बेस्टफ्रेंड रहूंगा. खुद पर सारा ब्लेम ले लूंगा, पेरेंट्स को कुछ पता नहीं लगने दूंगा. ये विक्रम की लाइन्स थीं. 

Photo: Screengrab

टीना का आखिरी सीरियल 'पीहर' था. साल 2008 में टीना ने एक्टिंग फील्ड छोड़ दी थी. वो अभी भी पति विक्रम के साथ ही हैं.

Photo: Screengrab