23 Oct 2025
Photo: Instagram @tina.ahuja
गोविंदा की बेटी टीना अहूजा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. उन्हें अभी तो कोई फिल्म ऑफर नहीं हो रही है. और इसके पीछे की वजह गोविंदा खुद हैं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
हाल ही में Filmygyan संग बातचीत में टीना ने बताया कि मुझे काम मिलना काफी मुश्किल रहा है. कई लोग मुझे कास्ट करने से डरते हैं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
एक अजीब सी हवा फैली थी कि गोविंदा शायद सेट पर आ जाएंगे. सेट पर वो कुछ बोल देंगे तो क्या होगा. जबकि मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स किए हैं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
मेरे पिता कभी भी सेट पर नहीं आए हैं. ये सब झूठ फैलाया जा रहा है कि मेरे पापा सेट पर आते हैं और बोलते हैं. पापा बहुत कूल इंसान हैं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
मैंने पापा के साथ काफी सालों तक काम किया है. फिर वो चाहे कैमरे के सामने हो या फिर कैमरे के पीछे. तो मेरे लिए ये अजीब बात रही लोगों का बोलना.
Photo: Instagram @tina.ahuja
मैंने जब पापा के साथ काम किया तो उनसे मुझे बहुत सारी चीजें सीखने को मिली हैं. मैंने बाहर भी एक्टिंग क्लासेस ली, लेकिन पापा से जो सीखा जो ज्यादा बेहतर था.
Photo: Instagram @tina.ahuja
मैं और पापा एक के बाद एक प्रोजेक्ट कर रहे थे. उन्होंने जो मुझे सिखाया वो मेरे बहुत काम आया. मुझे समझ आया कि ये प्रोजेक्ट मेरे लिए काम करेगा, ये नहीं करेगा. मैं आज जो कुछ भी कर रही हूं, उसमें खुश हूं.
Photo: Instagram @tina.ahuja