एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेड कारपेट सज चुका है. 16 तारीख से शुरू हुआ ये इवेंट 27 मई तक चलेगा.
कान्स फेस्टिवल का आगाज
76वें कान्स फेस्टिवल 2023 के रेड कारपेट पर इंडियन ब्यूटीज ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं. इस बार कई हीरोइनें कान्स में डेब्यू करेंगी.
इवेंट में 3 इंडियन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. अनुराग कश्यप की कैनेडी, राहुल रॉय की आगरा और मणिपुरी फिल्ममेकर अरिबम श्याम शर्मा की Ishanou दिखाई जाएगी.
इन मूवीज के डायरेक्टर और स्टारकास्ट भी कान्स फेस्टिवल में शिरकत करेंगे. राहुल भट्ट-सनी लियोनी कान्स में डेब्यू करेंगे.
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर इंडिया को कान्स के रेड कारपेट पर रिप्रेजेंट करेंगी. इस मौके को एक्ट्रेस ने गर्व की बात कहा है.
रेड कारपेट पर ईशा गुप्ता, मणिपुरी एक्टर Kangabam Tomba, गुनीत मोंगा, कुमार सानू की बेटी शैनन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू करेंगी. तीनों के लुक्स देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
फिल्म अनेक में आयुष्मान के अपोजिट दिखीं Andrea Kevichusa कान्स में नागालैंड को रिप्रेजेंट करेंगी.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह कान्स फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी. वे इवेंट का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं.
इनके अलावा ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, अदिति राव हैदरी, प्रियंका चोपड़ा भी कान्स में ब्यूटी का जलवा बिखेरेंगी.