19 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
जिस एक्ट्रेस पर फिदा थे कपिल, उसने पति संग नदी में किया लिपलॉक, फिर...
एक्ट्रेस ने किया लिपलॉक
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव इन दिनों थाईलैंड में पति कीथ सिकेरा संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
रोशेल सोशल मीडिया पर फैंस संग वेकेशन की फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं.
वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नदी में पति के साथ लिपलॉक करती नजर आईं.
रेड कलर की बिकिनी पहने रोशेल ने नदी के अंदर अपनी ऐसी अदाएं दिखाईं कि कई दिल घायल हो गए.
यूजर्स को रोशेल का बिकिनी लुक और पानी में पति संग रोमांस दोनों ही काफी पसंद आ रहा है.
फैंस कमेंट में रोशेल और कीथ सिकेरा की जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाते दिख रहे हैं.
रोशेल और कीथ सिकेरा की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी. वहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर बाहर आकर कपल ने शादी कर ली.
रोशेल टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो कपिल शर्मा शो से लॉटरी के रोल में खूब पॉपुलर हुई थीं.
शो पर अकसर ही कपिल को रोशेल से फ्लर्ट करते देखे जाते हैं.
ये भी देखें
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली