द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस रोशेल राव मां बन चुकी हैं. वो और उनके पति कीथ सिक्वेरा पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं.
रोशेल ने 1 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. अब रोशेल ने इंस्टा पर बेटी की झलक दिखाते हुए बताया कि जन्म देने के बाद ही से NICU में भर्ती कराना पड़ा था.
रोशेल ने वीडियो में पूरी जानकारी दी और अपना दर्द बयां किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी का वजन बहुत कम था. इस वजह से उसे एमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था.
वो पल बेहद डरावना था. इस पूरे दौरान फैमिली का बरकरार रहा. उसे पहली बार देखने से लेकर अब बिना नींद की रातों तक, सब कुछ बेहद अलग है.
ये पिछले दो सप्ताह हमारे जीवन के सबसे अच्छे और पागलपन भरे रहे हैं. कभी नहीं सोचा था कि हम इस छोटे से बच्चे से इतना प्यार कर सकते हैं!
हम इस बात से हैरान हैं कि कैसे यह प्यार पहले से ही हममें इतना गहरा बदलाव ला रहा है और हमें एक-दूसरे के प्यार में और ज्यादा डुबा दे रहा है.
रोशेल ने आगे लिखा- इस खूबसूरत आशीर्वाद के लिए ईश्वर को धन्यवाद, उम्मीद है कि हम उसे अपना और इस जीवन की हर चीज का सबसे बेहतर वर्जन दे सकेंगे.
वीडियो में रोशेल ने अस्पताल से लेकर बेबी को घर लाने तक की पूरी झलक दिखाई है. कपल बच्चे को लोरी तक सुनाते दिख रहे हैं.
अब फैंस को रोशेल और कीथ की बेटी का फेस देखने का इंतजार है. उम्मीद है जल्द कपल फैंस की ये डिमांड पूरी करे.