फिर लौट रहा कपिल शर्मा शो, नहीं टूटी कीकू शारदा-कृष्णा की जोड़ी, बोले- उल्लू बनाया...

4 DEC 2025

Photo: Screengrab

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गैंग के साथ फिर से नेटफ्लिक्स पर सीजन 4 के साथ लौटने वाले हैं. जी हां, द ग्रेट इंडियन कपिल शो आ रहा है.

कॉमेडी शोे लेकर लौटेंगे कपिल

Photo: Instagram @kapilsharma

शो के नए सीजन का धमाकेदार प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. कॉमेडी शो 20 दिसंबर से लौटेगा. नए सीजन के साथ वही पुरानी कास्ट लौट रही है.

Photo: Instagram @kapilsharma

इससे पहले सीजन 4 के पहले एपिसोड के ऑनलाइन लीक होने की खबरें उड़ी थीं. कपिल की टीम का इस पर कहना है- उल्लू बनाया बड़ा मजा आया.

Photo: Screengrab

वहीं शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जोड़ी फिर साथ दिखगी. दोनों को एक दूसरे संग कॉमेडी करते देख फैंस ने राहत की सांस ली है.

Photo: Instagram @netflix_in

बीच में एक वीडियो सामने आया था जिसमें उनके बीच बहसबाजी होती नजर आई थी. फैंस को लगा था अब वे साथ में काम नहीं करेंगे.

Photo: Screengrab

लेकिन सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है. कॉमेडी शो में कृष्णा और कीकू की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट और डिमांड में रहने वाली है. उन्हें लोग पसंद करते हैं.

Photo: Screengrab

नए सीजन में सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह पिछली बार की तरह जज होंगे. सुनील ग्रोवर भी शो का हिस्सा हैं. कपिल इस प्रोमो में नजर नहीं आए हैं.

Photo: Screengrab

कपिल इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. मूवी में कपिल फिर से दर्शकों को हंसाते, गुदगुदाते नजर आएंगे.

Photo: Instagram @kapilsharma