09 Oct 2025
Photo: Instagram @maddockfilms
एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिए फैंस को हंसाने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.
Credit: Credit name
ये 'मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स' की पांचवी फिल्म है जिसमें आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे एक्टर्स मेन लीड में नजर आएंगे. इनके अलावा कुछ कैमियो भी होंगे.
Photo: Instagram @maddockfilms
फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार्स शामिल हैं. इसका बजट भी करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में एक्टर्स ने इसमें काम करने के लिए कितनी फीस ली है, इसकी जानकारी भी सामने आई है.
Photo: Instagram @maddockfilms
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो 'थामा' के लिए लीड एक्टर आयुष्मान खुराना ने 8-10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने 5-7 करोड़ रुपये लिए हैं.
Photo: Screengrab
उनके अलावा फिल्म के विलेन नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 3-4 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं. परेश रावल, जो इसमें आयुष्मान के पिता का रोल निभा रहे हैं, उन्हें 2 करोड़ रुपये मिले.
Photo: Instagram @nawazuddin._siddiqui/ipareshrawal
'थामा' में लीड एक्टर्स के अलावा आइटम सॉन्ग में परफॉर्म करने वालीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने भी तगड़ी फीस चार्ज की है. जहां मलाइका ने स्पेशल सॉन्ग के लिए 2 करोड़ लिए हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
वहीं नोरा ने 'दिल्बर की आंखों का' गाने के लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं. हालांकि एक्टर्स की फीस को लेकर मिली जानकारी में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि करना फिलहाल मुश्किल है.
Photo: Instagram @norafatehi
बता दें कि 'थामा' 21 अक्टूबर के दिन थिएटर्स में रिलीज होनी है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सुपरनैचुरल थ्रिलर का तड़का लगा है. इसे 'मुंज्या' डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने बनाया है.
Photo: Instagram @maddockfilms