32 साल की हुईं तेजस्वी, अकेले किए महाकाल के दर्शन, कहां गायब थे करण?

10 June 2025

Credit: Instagram

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 10 मई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. खास मौके पर वो उज्जैन, महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं.

32 साल की हुईं तेजस्वी

उन्होंने 'भस्म आरती' में भाग लिया और विधि-विधान के साथ महाकाल की पूजा की.

वायरल वीडियो में तेजस्वी मंदिर के गर्भगृह के पास आशीर्वाद मांगते, महादेव की पूजा-अर्चना करते दिख रही हैं.

महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो सूट पहने माथे पर चंदन का तिलक लगाए दिख रही हैं.

तेजस्वी अकेले ही महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं, ये बात उनके फैन्स को थोड़ी खटक रही है. 

एक्ट्रेस अब तक अपना हर बर्थडे बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग मानती आई हैं, लेकिन इस बार वो जन्मदिन को अकेले ही सेलिब्रेट करती दिखीं.

अब करण, तेजस्वी के साथ महाकाल क्यों नहीं गए. इसकी वजह सिर्फ वही जानते हैं. पर हां फैन्स को महाकाल में करण की कमी जरूर खली.  

Read Next