16 OCT 2025
Photo: Instagram @tejasswiprakash
टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग बर्थडे सलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर जश्न की फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
फोटो में करण अपनी लेडीलव को KISS करते दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटोज के साथ खास कैप्शन लिखा है. इसे यूजर्स ने करण की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के लिए तंज माना है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने लिखा है- करण के जरिए किया गया इकलौता सही राइट स्वाइप. मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की बधाई.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी के कमेंट ने यूजर्स का ध्यान खींचा है. अनुषा ने एक पॉडकास्ट में करण की तरफ इशारा कर उनपर कई लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
अनुषा के मुताबिक करण डेटिंग एप पर लड़कियों से बात करते थे, उनसे मिलते थे. ये भी दावा किया कि वो पूरी मुंबई के साथ सो रहे थे.
Photo: Instagram @anushadandekar
अनुषा की इन बातों का करण ने इंस्टा पोस्ट लिखकर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ये क्रूर और हाई फाई महिलाएं कुछ भी बोलती हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
करण और तेजस्वी की बात करें तो बिग बॉस 15 में उनकी जोड़ी बनी थी. तबसे लेकर अब तक वो साथ हैं. वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश भी हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash