28 DEC 2025
Photo: Instagram @tejasswiprakash
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
कुछ समय पहले तेजस्वी प्रकाश कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपनी शादी पर बात कर
Photo: Instagram @tejasswiprakash
भारती और हर्ष ने तेजस्वी से पूछा था कि वो कब शादी करेंगी, क्या 2026 में उनकी शादी हो जाएगी?
Photo: Instagram @tejasswiprakash
इसपर तेजस्वी ने कंफर्म करते हुए कहा था- हां, ऐसे बोल तो रहे हैं. ऐसी बातें हम कर रहे हैं. लेकिन देखते हैं क्या होता है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने इतना तो कंफर्म कर दिया है कि उनकी और करण की शादी 2026 में हो सकती है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
हालांकि, हर्ष ने आगे तेजस्वी से कहा- शादी तो ठीक है मगर जब बेबी होगा, वो जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होगी.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने फिर भारती-हर्ष से पूछा-आप अभी कितने बच्चे पैदा करोगे? इसपर हर्ष ने कहा- 3-4 तो करेंगे.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
वहीं, भारती बोलीं- जब तक हर्ष बेहोश नहीं होते. हर्ष भी भारती को टीज करते हुए बोले- जब तक भारती बेहोश नहीं हो जातीं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
भारती आगे बोलीं- जब एक बच्चा होता है ना तो लगता है कि एक तो और होना चाहिए.
Photo: Screengrab
तेजस्वी और करण कुंद्रा की बात करें तो दोनों का रिश्ता बिग बॉस में परवान चढ़ा था. शो से निकलने के बाद उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ. इन दिनों दोनों लाफ्टर शेफ शो में दिखाई दे रहे हैं. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash