27 Nov 2025
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बिग बॉस के बाद पहली बार किसी शो में साथ नजर आने वाले हैं. उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 3 को तेजस्वी और करण ने और भी मसालेदार बना दिया है. करण कुंद्रा शो के पहले दो सीजन का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि तेजस्वी हमेशा गेस्ट बनकर आई थीं.
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
लेकिन अब तेजस्वी और करण साथ-साथ दिखेंगे. इसलिए एक्ट्रेस के लिए ये मौका बहुत खास है.
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
शो में आने को लेकर तेजस्वी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैंने इस शो का एक-एक एपिसोड देखा है और करण से बार-बार कहती थी, ‘मुझे भी तुम्हारे साथ सेट पर वो पागलपंती वाली डिशेज बनानी हैं.''
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
'शायद मैंने थोड़ा ज्यादा ही मैनिफेस्ट कर दिया, क्योंकि अब मैं पूरी तरह से मस्ती और खाने के बीच में हूं. साथ में खाना बनाना हमारे लिए बिल्कुल नया, अनपेक्षित और हंसते-हंसते पागल करने वाला अनुभव रहा है. यही इस शो का असली जादू है.'
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि उनके लिए ये शो करण के साथ 'प्री-शादी रिहर्सल' है. एक्ट्रेस ने कहा, 'पिछले सीजन में करण जीत चुके हैं, फिर भी मैं उनसे कहती हूं कि उनकी ट्रेनिंग अभी पूरी नहीं हुई.'
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
'ये शो असली इम्तिहान है. मैं करण की अब तक की सबसे सख्त इंस्ट्रक्टर हूं. साथ में कुकिंग करना बहुत मजेदार रहा क्योंकि वो बहुत शांत और सलीके से काम करते हैं. मैं पूरी तरह से इंस्टिंक्ट वाली और खुराफाती हूं.'
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
'कौन जानता है, शायद ये सारी किचन प्रैक्टिस भविष्य में भी काम आए. तो कह सकते हैं कि इस सीजन का मकसद करण को थोड़ी प्री-शादी रिहर्सल देना है.'
Photo: Instagram/@tejasswiprakash
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात 'बिग बॉस 15' में हुई थी. यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई. फिलहाल फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram/@tejasswiprakash