9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल

2 JAN 2026

Photo: Instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. वो जब भी साथ आते हैं, फैंस गदगद होते हैं.

साथ दिखे करण-तेजस्वी

Photo: Instagram @kkundrra

कपल ने दुबई में नए साल का जश्न मनाया. दोनों ने जमकर पार्टी की, केक काटा, साथ में क्वाॉलिटी टाइम बिताया.

Photo: Instagram @kkundrra

एक फोटो में वे एक दूसरे में खोए नजर आए. शिमरी ड्रेस में तेजस्वी स्टनिंग लगीं. दोनों ने इस खास मोमेंट को एंजॉय किया.

Photo: Instagram @kkundrra

एक तस्वीर में तेजस्वी करण संग रोमांटिक पोज देते हुए नजर आईं. वो बॉयफ्रेंड की बांहों में हंसते हुए फोटो क्लिक कराती दिखीं.

Photo: Instagram @kkundrra

कपल ने वहां मौजूद अपने दोस्तों संग चिल किया. साथ में फोटोज क्लिक कराईं. तेजस्वी-करण ने न्यू ईयर पार्टी में धूम मचाई.

Photo: Instagram @kkundrra

कपल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो डांस करते नजर आए. दोनों रोमांटिक भी हुए. उन्होंने एक-दूजे को गाल पर kiss किया.

Photo: Instagram @kkundrra

2026 में एंट्री करते ही आसमान में हुई आतिशबाजी को उन्होंने कैमरे में कैद किया. वो साथ में खुश दिखे. फैंस ने उन्हें परफेक्ट कपल बताया.

Photo: Instagram @kkundrra

कपल इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में नजर आ रहा है. वहां वे साथ में खाना बनाते हैं. उनकी क्यूट बॉन्डिंग लोगों को पसंद आती है.

Photo: Instagram @kkundrra