'मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं', पवन सिंह से TV पर बोली ये हसीना, चौंके पावर स्टार फिर...

22 DEC 2025

Photo: Instagram @singhpawan999,  @tejasswiprakash

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में उन्होंने सभी सितारों संग खूब मस्ती की थी. 

पवन सिंह के उड़े होश

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह का टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग अब एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @singhpawan999

वीडियो में देख सकते हैं कि तेजस्वी पावर स्टार पवन सिंह को देखकर भोजपुरी भाषा में बात करने की कोशिश करती हैं. 

Photo: Instagram @officialdiya_94

तेजस्वी, पवन सिंह से कहती हैं- हम तोहार बच्चे की मां बनने वाली है. तोहर हमारे साथ लगन कौन करेगा?

Photo:Instagram @tejasswiprakash

तेजस्वी की ये बात सुन पवन सिंह शॉक्ड रह जाते हैं. भारती सिंह भी हैरान नजर आईं. हालांकि, गर्लफ्रेंड तेजस्वी की इस बात पर करण कुंद्रा की हंसी छूट गई. 

Photo:Instagram @tejasswiprakash

तेजस्वी की इस बात पर भारती सिंह चिल्लाते हुए कहती दिखीं- ऐ कलमूही...काहे बच्चे की मां बनने वाली है.

Photo:Instagram @bharti.laughterqueen

तीनों की मस्ती-मजाक को बाकी सितारे खूब एन्जॉय करते दिखे. तेजस्वी का फनी अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

Photo: Instagram @singhpawan999