बॉयफ्रेंड संग ल‍िवइन में रहकर खुश तेजस्वी, नहीं करना चाहती शादी, मगर क्यों?

7 Oct 2025

PHOTO: Instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. हाल ही में दोनों पति, पत्नी और पंगा शो में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी पर पहुंचे.

करण-तेजस्वी नहीं करेंगे शादी 

PHOTO: Instagram @kkundrra

अविका-मिलिंद की शादी में करण-तेजस्वी अपनी मौजदूगी से चार चांद लगाते नजर आए.

PHOTO: Instagram @kkundrra

शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी ने कपल से पूछा आपका भी शादी करने का मन हो रहा होगा? मुनव्वर का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि नहीं. 

PHOTO: Instagram @kkundrra

तेजस्वी कहती हैं कि इतने पंगे करते रहते हैं ये लोग. इनसे यहां सीखने आई हूं कि मैं शादी क्यों ना करूं. 

PHOTO: Instagram @entertainment_tadka

इस पर शो में मौजूद लोगों ने करण से उनका रिएक्शन जानना चाहा. करण कहते हैं कि मेरे फायदे की बात हो रही है. मैं क्यों रिएक्ट करूं. 

PHOTO: Instagram @entertainment_tadka

करण कहते हैं कि मैं तो आज बहुत खुश हूं. मुझे पार्टी भी नहीं चाहिए. करण और तेजस्वी का फन देखकर उनके फैन्स खुशी से गदगद दिख रहे हैं.

Video: Instagram @vshowz_reality

बता दें कि करण और तेजस्वी की दोस्ती बिग बॉस 15 में हुई. वहीं से इनके प्यार का सिलसिला शुरू हुआ और अब ये लिवइन में रहते हैं. 

PHOTO: Instagram @entertainment_tadka