11 Dec 2025
Photo: Instagram @tejasswiprakash
'लाफ्टर शेफ सीजन 3' में तेजस्वी प्रकाश अपने मजेदार, फियरलेस और लाइवली अवतार से हर किसी का दिल जीत रही हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
टीवी पर भी तेजस्वी ने अपनी दर्शकों के बीच जगह बनाई, वो बात अलग है कि अब वो फिल्मों में आने का ट्राय कर रही हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
ऑनस्क्रीन अपना कॉन्फिडेंस और चार्म दिखाने के बाद तेजस्वी ने हाल ही में इंटरव्यू में अपने उन दिनों पर भी बात की जो उनके लिए इमोशनली काफी चैलेंजिंग रहे.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में तेजस्वी ने बताया कि कॉलेज में वो काफी बुली हुई हैं. काफी बार उन्हें बॉडीशेम भी किया गया है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने कहा- मेरी बॉडी काफी पतली-दुबली सी थी, लेकिन मेरा चेहरा एकदम फुटबॉल की गेंद जैसा था. स्टूडेंट्स उसका मजाक उड़ाते थे.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने कहा- मुझे ये बात बहुत अजीब लगती है कि लोग किस तरह दूसरे के वजन पर कॉमेंट करते हैं. कोई वजन बढ़ा लेगा तो उसको बोलेंगे.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
मेरी बॉडी टाइप काफी अजीब रही है. मैं पतली रही हूं, लेकिन मेरा चेहरा काफी फूला हुआ रहता था. लोग मुझे देखकर कन्फ्यूज होते थे और फुटबॉल फेस कहकर बुलाते थे.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
मैंने कभी निगेटिव कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं दिया. बल्कि पॉजिटिव बदलाव लाकर अपने अंदर खुद को बेहतर किया. प्रोटीन इनटेक बढ़ाया, फेस योगा किया.
Photo: Instagram @tejasswiprakash