25 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
सुनील यादव भोजपुरी कॉमेडी का बड़ा नाम बन चुके हैं. इन दिनों वो ‘द जेपी यादव कॉमेडी शो’ में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. ये शो कपिल शर्मा की तरह है.
PHOTO: Instagram @sunil4574yadav
कपिल शर्मा शो को पीछे छोड़ते हुए बिहार का अपना कॉमेडी शो लोगों का दिल जीत रहा है. 'द जेपी यादव शो' तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसका लुक और अंदाज बिलकुल 'द कपिल शर्मा शो' जैसा ही है.
PHOTO: Screengrab
भोजपुरी कॉमेडियन सुनील यादव शो के होस्ट हैं. जिस तरह कपिल, शो में मेहमानों के साथ मस्ती मजाक करते हैं, उसी तरह जेपी भी मेहमानों के दिल की बात निकलवाते हैं.
PHOTO: Screengrab
पहले दो एपिसोड यूट्यूब पर आ चुके हैं. पहले एपिसोड में मेहमान थे तेज प्रताप यादव, जो एक राजनीतिक नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं.
PHOTO: Screengrab
तेज प्रताप यादव कह चुके हैं कि वो सुनील यादव की कॉमेडी के फैन हैं. आज भले ही हर जगह सुनील की चर्चा हो रही है, लेकिन एक समय था जब वो पाई-पाई को मोहताज थे.
Video: Instagram @sunil4574yadav
एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने अपने संघर्ष भरे दिनों पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही. घर चलाने के लिए उन्होंने धूप-बारिश और ठंड में कुरकुरे बेचे हैं.
PHOTO: Screengrab
इतना ही नहीं, उनकी कमाई इतनी कम थी कि एक दिन का राशन खरीदना भी भारी लगता था. इसके बाद उन्होंने ‘सुनील यादव गोपालगंज वाला’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया.
PHOTO: Screengrab
सुनील के वीडियोज में लोगों को ग्रामीण रहन-सहन, महिलाओं की वेशभूषा और मिमिक्री वाले किरदार खूब पसंद किए गए. जिसके बाद वो लोगों के बीच पॉपुलर होते गए.
Video: Instagram @sunil4574yadav
आज सुनील बड़े कॉमेडी शो के जरिए लोगों के बीच हाजिर हो चुके हैं. शो में वो बड़े-बड़े नेताओं और अभिनेताओं से बात कर रहे हैं. खैर, ये बस शुरुआत है, आगे उनका बहुत कमाल देखना बाकी है.
Video: Instagram @sunil4574yadav