दर्द में 'तारक मेहता' एक्टर, मां के निधन से टूटा दिल, शेयर की इमोशनल पोस्ट

25 OCT 2025

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बाघा' का रोल प्ले करने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

दर्द में एक्टर

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय की मां का निधन हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ दुखद खबर शेयर की है. हालांकि, उन्होंने ये जानकारी नहीं दी कि मां का निधन कब और किस वजह से हुआ. 

Video: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय ने मां संग फोटोज का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो के साथ एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय ने लिखा- सबसे दुखद बात ये है कि आप सिर्फ उन्हें तस्वीरों में देख सकते हो और अपने दिल में महसूस कर सकते हो. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

'अब उन्हें गले नहीं लगा सकते. अब उन्हें दोबारा अपने सामने कभी नहीं देख पाएंगे. मां आपको याद कर रहा हूं. मुझे पता है कि आप बहुत अच्छी जगह हो.' 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

एक्टर तन्मय वेकारिया की इमोशनल पोस्ट पर फैंस भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस मुश्किल वक्त में हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय की बात करें तो कुछ समय पहले उन्हें लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ रहे हैं. मगर उन्होंने इन खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया था. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial