22 NOV 2025
Photo: Instagram/@tarasutaria
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया था.
Photo: Instagram/@tarasutaria
एक्ट्रेस तारा के बर्थडे पर वीर पहाड़िया ने जमकर प्यार लुटाया था. दोनों को साथ में काफी खुश देखा गया. अब इस बीच एक और वीडियो सामने आया है.
Photo: Instagram/@tarasutaria
दरअसल ओरी ने एक वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो गया. वीडियो को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि जल्द ही तारा और वीर शादी करने वाले हैं.
Photo: Instagram/@tarasutaria
तारा सुतारिया और वीरा पहाड़िया दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. दोनों हर बार कपल गोल्स देते नजर आते हैं. लेकिन इस बार तारा ने वीर को माय हसबैंड कह दिया.
Photo: Instagram/@tarasutaria
वायरल हो रहा वीडियो तारा के हालिया मालदीव बर्थडे पार्टी का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा ने गोल्डन शाइनी ड्रेस पहनी हैं, जिमसें वो खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram/@orry
वीडियो में तारा, ओरी से पूछती हैं, 'तुम मेरे हसबैंड के साथ सो रहा है क्या? जिसपर ओरी कहते है, 'हां यार' फिर तारा चिल्लाती हैं, 'तो रात को नींद कैसे आती है?'
Photo: Instagram/@tarasutaria
इस पर ओरी ने जवाब दिया, 'आपके हसबैंड के साथ ही' पीछे खड़े वीर हैरान होकर मना करते नजर आते हैं और तारा चीख पड़ती हैं.
Photo: Instagram/@orry
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों के जमकर रिएक्शन देखने को मिले. कई लोग शादी की डेट अभी से पूछने लग गए.
Photo: Instagram/@tarasutaria