13 OCT 2025
Photo: Instagram/@tarasutaria
बॉलीवुड के पावर कपल वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया ने जबसे अपना रिश्ता इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया है, फैंस को लगातार दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
Photo: Instagram/@tarasutaria
दोनों ही सितारे साथ में वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आज एक बार फिर तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया.
Photo: Instagram/@tarasutaria
इस जोड़ी की लाजवाब केमिस्ट्री और आने वाले दिपावली त्योहार की चमक फैंस को बेहद पसंद आ रही है. पोस्ट के साथ ही कैप्शन ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Photo: Instagram/@tarasutaria
तारा सुतारिया ने वीर संग रोमांटिक पोज देकर कैप्शन में लिखा, 'कल रात मेरे पटाखे के साथ...हमारे सबसे प्रिय के लिए मनीष मल्होत्रा मेरे हमेशा पसंदीदा होस्ट...'. इस पोस्ट पर वीर ने कमेंट किया, 'मेरी पटाखा..'
Photo: Instagram/@tarasutaria
वहीं वीर पहाड़िया ने इन फोटो को शेयर इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'प्यार और रोशनी, मेरी डायनामाइट की साथ.'. इस पोस्ट पर तारा ने कमेंट कर लिखा, 'मेरी दुनिया.'
Photo: Instagram/@tarasutaria
बता दें कि मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तारा सुतारिया गोल्डन कलर की फिश कट स्कर्ट पहनकर पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर टॉप और दुपट्टा पेयर किया था.
Photo: Instagram/@tarasutaria
इसी के साथ उन्होंने हैवी डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था. खुले बालों में वो काफी हॉट दिख रही थीं.
Photo: Instagram/@tarasutaria
वहीं व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ मैचिंग स्टॉल स्टाइल किए वीर पहाड़िया भी काफी डैशिंग दिख रहे थे. अपनी फीमेल फैंस को वो काफी पसंद आए.
Photo: Instagram/@tarasutaria
इसके अलावा वीर ने तारा के साथ कई रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसमें दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए थे. एक फोटो में तारा वीर को किस करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@tarasutaria