बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीड‍ियो वायरल, बोलीं एडट‍िंग की गलती

29 Dec 2025

Photo: Screengrab

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहाड़िया, सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में थे जहां एक विवाद खड़ा हो गया. सिंगर तारा के साथ परफॉर्म कर रहे थे.

तारा-वीर ने दिया जवाब

Photo: Screengrab

इसी दौरान एपी ढिल्लों ने एक्ट्रेस को गाल पर किस किया. उनके बॉयफ्रेंड वीर वहीं मौजूद थे, जिनका रिएक्शन इस दौरान काफी चौंकाने वाला था. उनकी ये क्लिप सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल रही. 

Photo: Screengrab

यूजर्स ने इस मामले पर कई तरह से रिएक्ट किया. किसी को वीर के लिए बुरा लगा, तो कोई तारा को ट्रोल करने लगा. अब इन्हीं सब अटकलों के बीच, तारा और वीर ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.

Photo: Screengrab

तारा ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आईं. वो सिंगर के साथ काफी एन्जॉय करती दिखीं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने पूरे विवार पर सफाई भी दी.

Photo: Instagram @tarasutaria

तारा ने लिखा कि उन्हें एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में काफी मजा आया. मुंबई के लोगों ने उनके और सिंगर के गाने को इतना प्यार देकर उनकी शाम बना दी. एक्ट्रेस ने इसी के साथ ट्रोल्स को भी जवाब दिया.

Video: Instagram @tarasutaria

उन्होंने लिखा, 'झूठी अफवाहें, चालाक एडिटिंग और पैसे लेकर पीआर करने वाले लोग हमें हिला नहीं सकते. आखिर में प्यार और सच की ही जीत होती है. तो मजाक तो उन बदमाशों पर है.'

Photo: Instagram @tarasutaria

तारा के पोस्ट पर बॉयफ्रेंड वीर ने भी कमेंट करके साफ किया कि उनका वायरल रिएक्शन दरअसल उनके और एपी ढिल्लों के गाने 'थोड़ी सी दारू' पर नहीं था. बल्कि किसी और गाने के दौरान था.

Photo: Instagram @tarasutaria

बात करें तारा-वीर के रिश्ते की, तो दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किए हैं. उन्हें कई बार पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा जाता है. दोनों कई बार एक-दूसरे के लिए अपना प्यार भी खुलेआम जाहिर कर चुके हैं.

Photo: Instagram @tarasutaria